ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन क्या है ? ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के अतुल्य फायदे क्या हैं ?
Contents
1. ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन क्या है ?
2. ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन आवश्यक क्यों होता है ?
3. इंडिया में ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के महत्वपूर्ण ५ फायदे क्या हैं ?
ट्रेडमार्क एक word, name, symbol, slogan, sign or expression होता है जो आपके बिज़नस के ब्रांड नाम को represent करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के 3 examples :
- The yellow arch of McDonalds
- Nike का check Sign with the phrase “JUST DO IT”
- Apple का eaten Apple
आपके बिज़नस को ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की जरुरत अपने product & services को अपने competitors से अलग दिखाने के लिए होता है. आज के प्रतिस्पर्धी ज़माने में, आपका ब्रांड नाम सिर्फ एक नाम ना होकर आपके बिज़नस की पहचान एवं आपके product तथा services की क्वालिटी पर बना हुआ आपके customers का भरोसा होता है I
आज आपके पास आपका चुनिन्दा ब्रांड नाम है, आपको क्या भरोसा है की आपका ट्रेडमार्क, जो की आपके द्वारा बहुत ही समय लगाकर select किया गया था वो किसी और के द्वारा आपकी इजाजत के बिना प्रयोग नहीं किया जा रहा है ??
और मानिये की आपको यह ज्ञात भी है की कोई आपका ब्रांड नाम आपकी इज़ाज़त के बिना use कर रहा है, तो आप कैसे उन्हें आपका ब्रांड नाम प्रयोग करने से रोकेंगे ??
जवाब है : ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन
The answer is Trademark Registration. Trademark Registration आपके यूनिक ब्रांड नाम की identity को बचाए रखने के साथ साथ आपको आपके ब्रांड नाम के security का भी अधिकार देता है. ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का प्रयोग करके आप अपने competitors एंड अन्य लोगो को आपका ब्रांड नाम को आपकी इजाजत के बिना उपयोग होने से रोक सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप हमें +91-8006650569 / +91-8506825901 पर CALL या Whatsapp कर सकते हैं.
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लाभ :
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के ५ फायदे –
हालाँकि, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के अनगिनत फायदे हैं लेकिन निम्नलिखित ५ लाभ इसे आपके बिज़नस के लिए अनमोल बनता है.
- Brand Name Protection: यदि आपके पास आपके ब्रांड नाम का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन है तो आप अपने प्रतिस्पर्धियो अथवा competitors को अपक ब्रांड नाम का दुरूपयोग करने से रोक सकते हैं. यदि वो आपके ब्रांड नाम के उप्द्योग करते हैं तो उन्हें Trademark Infringement लॉ के तहत लीगल नोटिस सर्वे करना पड़ेगा एवं ट्रेडमार्क अथॉरिटी के द्वारा तय की गयी Punishment सर्वे करनी पड़ेगी.
- Build Customer Trust: अपने Customer का भरोसा जीतना और उसे कायम रखना एक बिज़नस की सफलता की कुंजी होता है. ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन आपको आपके customers का भरोसा कायम रखने में आपकी अतुल्य मदद करता है. ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने पर आप अपने ट्रेडमार्क के साथ TM अथवा ® symbol का उपयोग कर सकते हैं जो एक ब्रांड के Uniqueness का प्रतीक होता है. और आपके customers में आपके ब्रांड नाम के प्रति भरोसा बनाये रखता है.
- Safe Business Expansion: बिज़नस का सीधा अर्थ है ऊँची उड़ान की तैयारी. आपने अपने बिज़नस की शुरुआत इसलिए की थी ताकि आप एक शेहेर से दुसरे शेहेर फिर अलग state और फिर अलग nation में आपका नाम और आपका काम मशहूर करें और उसका अधिक से अधिक लाभ स्वयम उठाएं और लोगो की मदद करें. पर अपने ब्रांड नाम को famous करने से पहले यदि आपने उसे ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन से secure नहीं कराया तो आपका ब्रांड नाम किसी और के द्वारा MISUSE भी किया जा सकता है और आपसे पहले वो आपके ब्रांड नाम का अपने बिज़नस के Under Trademark Registration भी ले सकते हैं.
- Compulsory to SELL ऑनलाइन (E-commerce Seller): यदि आप ऑनलाइन अपना माल बेचना चाहते हैं तो आपको अभी तक यह पता चल चूका होगा की ऑनलाइन मार्केटप्लेस (Ex. Flipkart, Amazon) ने Trademark Registration को अनिवार्य घोषित कर दिया है. अर्थार्थ यदि आपके पास अपने ब्रांड का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन नहीं है तो अब इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पे अपना सामान नहीं बेच पाएंगे.
- Earn Royalties: सोचें की आपका ब्रांड नाम ही आपको पैसे कमा कर दे वो भी बिना कुछ जादा किये ? जी हाँ, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन आपको यह benefit भी देता है.
कैसे ? यदि आपका ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है तो आप किसी अन्य व्यक्ति या बिसनेस को अपने ट्रेडमार्क के rights (अधिकार) कुछ time के लिए Royalty के बदले में बेच सकते हैं. सीधा अर्थ यह है की यदि कोई भी व्यक्ति आपका ब्रांड का उपयोग करना भी चाहता है तो वह आपको आपके ब्रांड नाम का लाभ उठाने के बदले Royalty देंगे.
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की अधिक जानकारी के लिए आप हमें +91-8006650569 पर CALL या Whatsapp कर सकते हैं.